कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी)रक्तमणि अभियान में स्थानीय राजकीय बीडीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में शदयानन्द शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा निवासी मौहल्ला बुचाहेडा व शंकरसिंह भाटी पुत्र नन्दसिंह भाटी निवासी ग्राम लालपुरा बानसूर ने वैक्सीनेशन से पूर्व किया स्वैच्छिक रक्तदान और बने गौरवषाली रक्तमणि। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे.धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।
उन्होंने रक्तदान के महत्व पर डालते हुए बताया कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्त दान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। गोयल ने कोरोना संकट के समय ज्यादा से ज्यादा युवा मित्रों से रक्तदान करते रहने की बात कही।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा