कोटपूतली (केडीसी) क्षेत्र में गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पनियाला स्थित हरदेव गुर्जर की ढ़ाणी की राजकीय प्राथमिक विधालय में सरपंच लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में विभिन्न किस्म के 51 पौधे लगाये गये।
इस दौरान बीडीओ शशीबाला वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, अध्यापिका पूनम यादव, कृषि पर्यवेक्षक नेकीराम, पीओ महेन्द्र सिंह मोरोडिय़ा, रामावतार, बहादुर पंच, रामकु मार पंच, नरेश पंच आदि मौजुद थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सांगटेड़ा स्थित श्री हरदेव राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में समाजसेवी रतन लाल शर्मा की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी यादव, राधेश्याम शर्मा, रामसिंह जाट, सुमन महावर, अशोक कुमार, राजेश कुमार, लता यादव, रामसिंह यादव, संतोष यादव, अनिता कुमारी, रेखा वशिष्ठ आदि ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।