कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी) स्थानीय पुलिस थाना द्वारा विभिन्न स्थानों से अलग-अलग धाराओं में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार एक परिवाद की पुछताछ के दौरान पुलिस के सामने ही परिवादी को मरने-मारने पर उतारू हो जाने पर कृष्ण कुमार पुत्र मन्नाराम जाट निवासी बीठलौदा व ग्राम सुन्दरपुरा में घरवालो से शराब पीकर झगड़ा करने पर अनिल कुमार पुत्र रोषनलाल महाजन निवासी सुन्दरपुरा को शांतिभंग में व सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाज में डेक मषीन बजाने पर सुबेसिंह पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी कोटपूतली, राजेष कुमार पुत्र भम्भुराम गुर्जर, हवासिंह पुत्र दाताराम गुर्जर दोनों निवासी बानसूर, सुनिल कुमार पुत्र राजेष कुमार मीणा निवासी कोटपूतली को गिरफ्तार कर डेक मषीन का सामान जप्त किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।