मुंडावर ( कुलदीप सैनी) विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कोरोना संक्रमण कि लेकर एक और मुहिम की शुरुआत की है । जिससे कि मुंडावर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सोये। विधायक चौधरी ने उनके लिए सूखे राशन किट के पैकेट बनवाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जाने की घोषणा की है। मुंडावर विधायक का कहना है पिछले काफी समय से प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण के कारण लोकडाउन जैसे हालात से गुजर रही है। जिससे काफी ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन की आवश्यक्ता हो रही है। जिसके चलते मुंडावर विधायक ने कार्यकर्त्ताओ के साथ बातचीत कर सूखे राशन किट वितरण मुहिम की शूरुआत की है। विधायक ने कहा कि मुंडावर क्षेत्र के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी व हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे कि आमजन को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। सूखे राशन किट पैकेट के लिए निम्न व्यक्तियों से संपर्क कर सकते है। 1- अरविन्द खंडेलवाल मुंडावर-9828157074 2- बबलू चौधरी-9887465900
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद