बहरोड (केडीसी ) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव एवं बहरोड़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल ने शुक्रवार को बहरोड़ नगर पालिका में नव मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। इससे पूर्व विधायक यादव का सम्पूर्ण कस्बे मे अभिनंदन जुलुस निकाला गया।
इस दौरान बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, वाइस चेयरमैन विक्रम यादव नगर पालिका ईओ रोहित मील, पार्षद समय सिंह यादव सहित समस्त पार्षदगण व बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के बाद विधायक विधानसभा के गांव हमींदपुर पहुंचे एवं गत दिनों विद्युत करंट लगने से विकलांग हुई बालिका एवं उसके परिवार से मिल बालिका को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना