राजगढ़ ( नागपाल शर्मा) राजगढ विधायक जौहरी लाल मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव मचाडी स्थित पीएचसी को सीएचसी मे क्रमोन्नत करवाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवल बैरवा ने बताया कि कस्बे का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन 1997 से लगातार पीएचसी के रूप में सेवा देता आ रहा है। जिस से कस्बे सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के लोग लाभान्वित होते आ रहे हैं । वर्तमान में यह पीएचसी आदर्श पीएचसी है। जिसमें प्रतिदिन रोगियों की संख्या करीबन 145 है। जिनमें से प्रतिदिन करीबन 35 लोगों की लैब में विभिन्न प्रकार की जांचे होती है। भर्ती वार्ड से प्रतिदिन पांच -छ लोग लाभान्वित होते हैं तथा गर्भवती महिलाएं प्रसव से लाभान्वित होती आ रही है।
पीएचसी माचाड़ी के अधीन ईशवाना, सालोली, बबेली उप स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। इस सेक्टर में फील्ड स्टाफ सहित 19 कर्मचारी व 16 आंगनवाड़ी सेवा दे रहे है। बैरवा ने बताया की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पीआर मीणा व सरपंच पति आनंद सिंह के नेतृत्व में मुकेश रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजेश पंडा कांग्रेसी नेता, पूर्व पंचायत सदस्य नवल बैरवा सहित एक दर्जन लोग विधायक मीणा के निवास पर पहुंचकर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने का ज्ञापन सौंपा । विधायक मीणा ने पीएचसी के कार्य की सराहना करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से दूरभाष पर वार्ता की तथा मंत्री व मुख्यमंत्री को मचाडी पीएचपी को क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव भेजा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद