कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भुरी-भड़ाज के ग्राम धालेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता विकास खारडिय़ा के संयोजन एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष व पार्षद तारा पूतली के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिविर में भाग लेते हुए युवाओं व छात्रों द्वारा बढ-चढकऱ रक्तदान किया गया। इस दौरान राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की टीम ने कुल 51 युनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुर सिंह यादव ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बढ़-चढकऱ ऐसे आयोजनों में भाग लेने की बात कही।
साथ ही सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार की लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्य एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है जो आने वाले दिनों में भी बदस्तुर जारी रहेगी। इस मौके पर यादव का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संचालन सतीश धोलीवाल ने किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विकास खारडिय़ा, पार्षद तारा पूतली, पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा, विराट यादव, पंडितपुरा सरपंच मनोज, स्थानीय सरपंच कैलाश स्वामी, वार्ड पंच राजेन्द्र वर्मा, जगदीश यादव, एड. रामनिवास यादव, फूलचन्द, लाडा का बास सरपंच मदन यादव, शिवा खारडिय़ा, अम्बेडकर सेवा समिति ब्लॉक अध्यक्ष सुलतान समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित