खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब खैरथल मंडी के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में रविवार सांय सुन्दरम् गार्डन खैरथल में आयोजित की गई। सभा में हरियाली तीज पर 101 श्यामा तुलसी जी का वितरण, 15 अगस्त को अन्नदान कार्यक्रम के अन्तर्गत राशन किट का वितरण व 22 अगस्त को बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा। सचिव लायन मनीष गर्ग व सह कोषाध्यक्ष लायन एडवोकेट भानुप्रकाश अग्रवाल ने विगत आयोजित सेवा गतिविधियां की जानकारी से सदन को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल व सह कोषाध्यक्ष लायन सीए ललित गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा। विगत आयोजित शानदार सेवा गतिविधियों के लिए अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल को सदन ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लायंस क्लब खैरथल मंडी पूरे प्रांत में सेवा गतिविधियां करने में प्रथम स्थान पर रहेगा। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता, लायन बाबूलाल डाटा, एमजेएफ लायन विनोद वलेचा, लायन डॉ प्रदीप मलिक, लायन लक्ष्मीनारायण गुप्ता, लायन डॉ राजेश पमनानी, लायन सुभाष गोयल,लायन ललित सिंघानिया, लायन आजाद चौधरी, लायन पुरूषोत्तम दास गुप्ता,लायन सतीश गुप्ता,लायन योगेश गुप्ता, लायन पंकज शर्मा, लायन अशोक गुप्ता,लायन योगेन्द्र गुप्ता सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।