एटा ( दीपक कौशिक ) एटा जनपद में गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा आगे रहने वाले लायंस क्लब एटा एवं अमर उजाला के सौजन्य से आज गंगा रेस्टोरेंट में वेपोराइजर, मास्क एवं कोविड किट का वितरण किया गया।
लायंस क्लब एटा द्वारा लगातार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को जो कि कोविड की दवा खरीदने में असमर्थ हैं,उनको निशुल्क दवा वितरित की जाती है।
वहीं आज के कार्यक्रम में लायंस क्लब एटा एवं अमर उजाला एटा के सौजन्य से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वेपराइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर तथा कोविड-19 दवा की किट वितरित की गई।
इस दौरान डॉ. आकाश भदोरिया ने लाभार्थियों को ऑक्सीमीटर कैसे चलाएं एवं वेपराइजर का प्रयोग कैसे करें, इत्यादि के बारे में डेमो देकर समझाया।इस दौरान पर लायंस क्लब एटा रॉयल के अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को उसकी जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध कराना है और हम ऐसा पहले भी करते रहे हैं, अभी भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा