पावटा (संजय झांकल) गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे के लगभग पुलिस को ज़रिये मोबाइल इतला मिली की एक लड़का जो दादूका नदी में फांसी के फंदे पर लटका हुआ हैं। पुलिस जब इतला पर पहुंची तो पाया की एक लड़का जिसकी उम्र क़रीब पचीस साल है एवं नदी में बबूल के पेड़ पर कपड़े की चुंदरी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मृतक के पास में ही एक बाईक थोड़ी दूरी पर ही खड़ी हुई थी, जिसकी चाबी मिली व एक मोबाइल मिला जो बन्द था। गाड़ी नम्बर के आधार पर मालिक का नाम पता शेर सिंह पुत्र श्री बीरबल बंजारा निवासी गोपालपुरा किशोरी तहसील थानागाजी अलवर हैं। जिसके वारिसान का पता किया जा रहा हैं।मर्तक का शव बीडीएम हॉस्पिटल की मोर्चरि में रखवा दीया गया हैं।उक्त व्यक्ति के बारे में पता किया तो यह आज कल पावटा में रहना बताया गया। मृतक लहसुन बेचने क़ा काम किया करता था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।