सवाईमाधोपुर (केडीसी टीम) सारसंभाल के अभाव में महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसकी एक बानगी सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर देखने को मिली। यहां रेलवे स्टेशन चौराहे पर लगी राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा को कोई हेलमेट पहना गया। लोग हेलमेट को उतारने की बजाए उसके फोटो एवं वीडियो बनाते रहे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौथ का बरवाड़ा प्रशासन ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा से हेलमेट हटवाया। प्रशासन व राजनीति से जुड़े लोग चौराहों, रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, महाविद्यालयों में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करवा इनकी सारसंभाल करना भूल जाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं की निगरानी नहीं की जाती है। इसके चलते कोई भी मनचला महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ कर चलता बनता है। महापुरुषों की प्रतिमाओं की सारसंभाल की याद जिला प्रशासन व राजनीति से जुड़े लोगों को उनके जन्मदिवस व पुण्यस्मृति पर ही याद आती है। इसके बाद प्रतिमाओं की तरफ से मुंह फेर लिया जाता है। इनकी महिनों सफाई नहीं की जाती है। सारसंभाल व निगरानी के अभाव में चौथ का बरवाड़ा में रेलवे स्टेशन चौराहे पर लगी गांधी की प्रतिमा के साथ खिलवाड़ किया और हेलमेट पहनाकर चलता बना। इसके बाद लोग हेलमेट हटाने की बजाए उसके फोटो खिंचते रहे तथा वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी महापुरुष के प्रति सम्मान नहीं दर्शाया और हेलमेट उतारने की जहमत नहीं उठाई। आखिरकार प्रशासन के पहुंचने पर हेलमेट को उतारा गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद