कोटपूतली। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेगासस जासूसी काण्ड प्रकरण के विरोध में एवं इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को राजधानी जयपुर में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। जहां क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में राजभवन का घेराव प्रदर्शन किया। साथ ही सिविल लाईंस फाटक पर विरोध प्रदर्शन भी किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं समेत बड़े मीडिया संस्थानों एवं पत्रकारों की जासूसी कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज केन्द्र सरकार द्वारा विरोध की हर आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें मीडिया भी शामिल है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के कोई मायने नहीं रहेगें।
भारतीय जनता पार्टी के इस दमन के विरोध में सभी वर्गो के लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिये
। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, युवा नेता विराट यादव, सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर यादव व रघुवीर यादव, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष व पार्षद तारा पूतली, सतीश छावड़ी पंवाला, पवन गुर्जर, भूपसिंह यादव, मंजू रावत, हीरालाल यादव समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजुद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद