कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक उपकरणों के लैस एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री यादव द्वारा विगत दिनों पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर ग्राम नारेहड़ा व दांतिल सीएचसी को विधायक कोष से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा की थी। राज्यमंत्री ने रिकॉर्ड समय में एम्बुलेंस अस्पताल को उपलब्ध करवाई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों व ढ़ाणियों से मरीजों को लाने व ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के सम्पूर्ण प्रयास कर रही है।
ग्रामीण ईलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सुलभ स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकेगी। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में उपलब्ध करवाये गये जनरेटर को रखने के लिए बनाये जा रहे कमरे के निर्माण कार्य का भी नींव का पूजन कर विधिवत् उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल परिसर का दौरा कर निरीक्षण करते हुए मरीजों की कुशलक्षेम भी पुछी।
इस दौरान एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, सरूण्ड थानाधिकारी, सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा समेत कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष कमल मीणा, विक्रम लीडर, पदम सिंह, मामराज सिंह, पूरण सिंह, सुमेर मीणा, ओमप्रकाश, मालराम मैनेजर, राधेश्याम सैनी, विजय यादव, ओमवीर, मक्खन, बनवारी लाल, जितेन्द्र, मनफूल, दिनेश, राजेश, सतीश आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।