कोटपूतली :-(बिल्लूराम सैनी)वैष्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने जहाॅं विकराल रूप धारण कर रखा है, और युवाओं को जिस गति से अपनी चपेट मे ले रही है वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार युवाओं को वैक्सिन लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है। जबकि जानकारों के अनुसार कोरोना से ग्रसित होने वालो के लिए वैक्सिनेषन ही एक मात्र उपाया बताया जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल कहा कि करीब एक महिने से वैक्सिन के लिए रजिस्ट्रेषन और फिर सैड्यूल के लिए युवा परेषान हो रहा है। आये दिन अस्पतालों में वैक्सिन के लिए युवाओं की लम्बी कतारे देखी जा सकती है। जिससे उचित दूरी नही होने के कारण कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है। राजस्थान सरकार ने युवाओं को वैक्सिनेषन करने के लिए कोई व्यवस्थित कार्ययोजना नही बनाई। यह युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। स्थानीय जिला स्तरीय बीडीएम अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में युवाओं को दो-तीन घंटे लाईन में लगने के बाद चिकित्सक या तो यह जानकारी देते है कि आज वैक्सिनेषन सैषन नही होगा या फिर वैक्सीन की डोज खत्म होने की बात कहकर युवाओं कल फिर आने की बात कहते है। सभी राज्यों में युवाओं को सफलता पूर्वक एवं तीव्र गति से वैक्सिनेषन का कार्य शुरू हो इसके लिए केन्द्र सरकार ने रजिस्ट्रेषन एवं सैड्युल लेने की व्यवस्था को खत्म करते हुए सीधे ही सैंटर पर जाकर वैक्सिन लगवाने के लिए कहा है। गोयल ने कहा की राजस्थान सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एवं संजीदगी दिखाते हुए कोटपूतली में जिला स्तरीय बीडीएम अस्पताल सहित सभी वैक्सिन सैंटरों पर पर्याप्त वैक्सिन उपलब्ध करवाये ताकि इस महामारी में युवाओं को बिना लाईन में लगे और बिना मषक्कत किये वैक्सिन लग सके।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद