कोटपूतली (बीआर सैनी) कोटपूतली आगार के कर्मचारियों ने पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार से 3 सूत्री मांग को लेकर अर्द्ध नग्न प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठन मोर्चा के कर्मचारियों ने 2 माह से वेतन व पेंशन का लाभ ना मिलने से खफा होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी ने बताया की 4 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व परिलाभ अटके हुऐ है वही
कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग का भी लाभ देने की मांग की। एटक यूनियन सचिव हनुमान यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुऐ कहा की सरकार रोडवेज मे नई बसों की खरीद व कर्मचारियों की भर्ती करे। जिससे की कर्मचारियों को लाभ मिल सके। प्रदर्शन में एटक, सीटू, इंटक एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी शामिल हुऐ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।