कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) जनसमिति सैनी सभा संस्था के पदाधिकारियों ने एसडीएम सुनीता मीणा को ज्ञापन सौंपकर कस्बा स्थित राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिन्दी माध्यम में भी शिक्षण कार्य जारी रखने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय को राज्य सरकार द्वारा विगत वर्ष ही महात्मा गाँधी विद्यालय योजना के तहत अंग्रजी माध्यम में परिवर्तित किया गया था। ज्ञापन में संस्था के जन प्रमुख जगदीश खेमजी, रामकुमार सैनी, राधेश्याम सैनी, रोहिताश सैनी, उमराव प्रसाद सैनी, रामावतार सैनी, बिड़दीचंद सैनी बिल्लू रामसैनी आदि ने बताया है कि वर्तमान सत्र 2021-22 में विधालय में हिन्दी माध्यम में कक्षा 9 से प्रवेश बंद कर दिया गया है। कस्बे की आबादी के हिसाब से वर्तमान में विद्यालय में करीब 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे सैनी समाज के पढ़ते है।
हिन्दी माध्यम में प्रवेश बंद होने से गरीब परिजनों का अपने बच्चों को निजी विधालयों में अध्ययन करवाना क्षमता से बाहर है। शहर में दूसरा कोई राजकीय हिन्दी माध्यम का कक्षा 9 से 12 का विधालय नहीं होने के कारण उक्त विद्यालय में ही आवश्यक रूप से शिक्षण कार्य जारी रखा जायें। ज्ञापन में यह भी बताया कि वर्तमान में कक्षा 10 व 12 में भी छात्र-छात्राओं का प्रवेश बंद है। साथ ही कस्बे के किसी अन्य राजकीय विद्यालय में उक्त विधालय जितने संसाधन नहीं होने के कारण दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। अत: उक्त गंभीर समस्या के समाधान के लिए विद्यालय को दो पारियों में संचालित कर निवारण किया जायें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद