पावटा (संजय झाँकल)
पावटा शाहपुरा कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी वेब में फ्रंट लाइन में कार्य कर रहें कार्मिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय व जयपुर के कार्मिकों के लिए भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया के द्वारा प्रेरित करने पर एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ की ओर से 50 कर्टन (2400 बोतल) सेेनेटाइजर की अतिरिक्त कलेक्टर जगजीत मोंगा व राजेन्द्र सिंह कविया को भेंट की गई। भामाशाह प्रेरक मामोड़िया ने बताया कि अभी तक एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में 2400बोतल, शाहपुरा व विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के कार्मिकों एवं शाहपुरा ब्लॉक के 52 सीएचसी,पीएचसी व सब सेंटर के लिए अब तक करीब 5 लाख 64 हजार 500 रुपये की 11 हजार 290 सेनेटाइजर की बोतल निःशुल्क भेंट की जा चुकी हैं। इस दौरान भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया, एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ के प्रतिनिधि नरसी राम गुर्जर, अजय पुनिया समेत कई लोग मौजूद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा