खैरथल ( केडीसी) लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी एवं पार्क हास्पिटल बहरोड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री महावर भवन खैरथल में विशाल मेडिकल जांच शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारम्भ लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रिंकू मेहता,अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल,अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा,सचिव लियो नरेंद्र गुप्ता,एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,सचिव लायन मनीष गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल,लायन सीए ललित गुप्ता,लायन सुरेश गुप्ता,लायन नरेंद्र अग्रवाल,लायन पंकज शर्मा,लियो मनीष गुप्ता,लियो वनिता वलेचा भटनागर,लियो ललिता गुप्ता,पार्क हॉस्पिटल के प्रबंधक सतपाल गंभीर,अंशुल श्रीवास्तव,सह प्रबंधक राजेश पार्चा,सुमेर सिंह,सीएस यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि शिविर में डॉ.प्रवीण यादव मूत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ.रविंद्र सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ.उमंग तोमर स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ.सत्येन्द्र यादव गुर्दा रोग विशेषज्ञ,डॉ.अंकुर कत्याल सर्जरी विशेषज्ञ,डॉ.दिलीप सिंह मधुमेह रोग विशेषज्ञ,डॉ.डीबी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच व उपचार किया गया।
शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ब्लड शुगर,बीपी व वजन की जांच भी कि गयी। लायंस क्लब खैरथल मंडी के सचिव लायन मनीष गर्ग ने बताया कि लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी एवं पार्क हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री महावर भवन खैरथल में विशाल मेडिकल जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारम्भ लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता,श्री महावर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक डाटा,लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल,लियो क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा ने रीबन काटकर किया।
इस अवसर पर सचिव लियो नरेंद्र गुप्ता,एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,सचिव लायन मनीष गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल,लायन सीए ललित गुप्ता,लायन सुरेश गुप्ता,लायन नरेंद्र अग्रवाल,लायन पंकज शर्मा,लियो मनीष गुप्ता,पार्क हॉस्पिटल के प्रबंधक सतपाल गंभीर,अंशुल श्रीवास्तव,सह प्रबंधक राजेश पार्चा,सुमेर सिंह,सीएस यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि शिविर में 430 मरीजों को डॉ प्रवीण यादव मूत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ रविंद्र सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ उमंग तोमर स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ सत्येन्द्र यादव गुर्दा रोग विशेषज्ञ,डॉ अंकुर कत्याल सर्जरी विशेषज्ञ,डॉ दिलीप सिंह मधुमेह रोग विशेषज्ञ,डॉ डीबी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच व उपचार किया गया। शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ब्लड शुगर,बीपी व वजन की जांच भी कि गयी।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित