कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) आज बानसूर रोड पर स्थित श्रीराम प्लाजा में रॉक जिम व्यायाम शाला का उद्घाटन हुआ। रॉक जिम के निदेशक राहुल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकारी भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए विद्यार्थियों को व्यायाम शाला की विशेष आवश्यकता होती है। इसको ध्यान में रखते हुए आर्मी एवं पुलिस भर्ती के लिए विशेष छूट दी जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्टर इंडिया मुकेश चौधरी रहे। रॉक जिम का उद्घाटन नागौर के निवासी मिस्टर इंडिया मुकेश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। रॉक जिम के उद्घाटन समारोह पर टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल, मुनेश सैनी, गिरवर शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, राहुल मंगल व अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिम के निदेशक राहुल सैनी एवं मिस्टर इंडिया मुकेश चौधरी का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में जयराम सैनी, जगदीश सैनी, रणजीत ठेकेदार, डॉ कमल सैनी, ओम प्रकाश सैनी, शुभम कश्यप एवं स्वच्छता सेवा दल टीम के सभी सदस्य मौजूद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।