बीजवाड चौहान ( कुलदीप योगी) ग्राम पंचायत हुलमाना कलाँ के गांव मिर्जापुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक विकास अधिकारी देशराज यादव के निर्देशन में एक दिवसीय प्रोनिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एएनएम शुशीला ने प्रोनिंग की प्रकिया सभी को समझाइ व इस के लाभ बताए शिविर में बताया कि इसे करने से ऑक्सीजन स्तर में सुधार होता हैं ।
इस दौरान पीईईओ दिनेश यादव, एडवोकेट नरेंद्र धनवाल, पंचायत स्तर के सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी स्टाफ, जगदीश गुप्ता, सुभाष शर्मा,सतीश सैन, महेश चौहान,सुंदर यादव,सूबे सिंह आदि मौजूद थे ।
इधर ग्राम पंचायत मानका के राजीव गांधी सेवा केंद्र में सहायक विकास अधिकारी देशराज यादव के निर्देशन में एक दिवसीय प्रोनिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
आयुर्वेद चिकित्सक गजराज यादव,मेडिकल विभाग से दिनेश जी एएनएम पवित्रा जी ने प्रोनिंग की प्रकिया सभी को समझाइ व इस के लाभ बताए शिविर में बताया कि इसे करने से ऑक्सीजन स्तर में सुधार होता हैं ।
इस दौरान पीईईओ प्रवीण यादव,अनिल यादव,सरपंच गोविंन्द जी एवं पंचायत स्तर के सभी बीएलओ , आंगनबाड़ी स्टाफ, मौजूद थे ।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा