राजगढ़ ( भागीरथ शर्मा) माचाड़ी कस्बे के नजदीक सालोली ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी के चलते हुए सालोली निवासी सेठ स्वर्गीय श्री रामचंद्र घिया एवं श्रीमती धप्पो देवी घिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार की तरफ से हाल निवासी जयपुर रहते हैं।
उन्होंने 81 गरीब परिवारों को राशन किट में दस किलो आटा, एक किलो दाल, 500 ग्राम सरसो का तेल, एक किलो चीनी के साथ मसाला आदि का वितरण किया।इस मौके पर सरपंच राम सिंह मीणा, कमलेश घिया, प्रहलाद शर्मा, श्री राम सैनी, राजू शर्मा,गोपाल योगी आदि उपस्थिति थे।इनके द्वारा वितरण किया गया ।लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की तथा अन्य लोगों को भी मदद के लिए जागरूक किया। कोरोना महामारी के चलते हुए अपने माता-पिता की याद में परिवार ने गरीबों को दिया राशन।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा