कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी) महात्मा फुले बिग्रेड के तत्वधान में संपूर्ण भारतवर्ष में नवचेतना का शंखनाद किया जा रहा है जिसमें शैक्षणिक सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों को गति प्रदान की जाएगी ।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सिंह सैनी के निर्देशन पर जिला संगठन मंत्री बिल्लूराम सैनी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिसमें अजय कुमार सैनीs/o रामवतार सैनी निवासी वार्ड नंबर 24 को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया व खेताराम सैनीs/oरामवतार सैनी निवासी वार्ड 24 गोकुल सरोवर को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया आपसे आशा करता हूं अपनी पूरी कर्मठता निडरता एवं समप्रीत भावना से संपूर्ण समाज को राजनीतिक सामाजिक शैक्षणिक स्तर पर योगदान देकर समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे इससे पहले अजय कुमार सैनी नगर अध्यक्ष पर काम कर चुके हैं ॥
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।