कोटपूतली( बिल्लूराम सैनी) आज जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर नगर मण्डल कोटपूतली के अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला के नेतृत्व में श्री अवधबिहारी मन्दिर के महंत बालेश्वर दास जी,श्री राम मंदिर लक्ष्मी नगर के महंत बचपन दास जी,बड़ा मन्दिर के महंत भगवान दास जी व नागाजी की गोर मंदिर के महंत मक्खनदास जी सभी को शाल , दक्षिणा सहित माल्यार्पण करके गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर मण्डल संयोजक पूर्णमल सैनी, नगर महामंत्री जितेंद्र शेखावत, बालकिशन सैनी व देवेंद्र आर्य, नगर उपाध्यक्ष सत्यनारायण कौशिक, शशि मित्तल, मंत्री जितेंद्र कुमावत ,
किसान मोर्चा अध्यक्ष बिल्लूराम सैनी, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय आर्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शर्मा, भूपेंद्र यादव,नेमीचंद हिन्दू, यादराम प्रजापत, भागीरथ सिंघल, शिवांक अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
कत्लखाने ले जाई जा रही दो दुधारु गाय को हिंदू पुत्र संगठन ने मुक्त करवाया।