पावटा (संजय झांकल) गुरुवार को उपखंड कार्यालय का उद्घाटन राज्य मंत्री व कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य व स्थानीय विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता मे हुआ। पावटा में उपखंड कार्यालय की स्वीकृति के बाद गुरुवार को उपखंड कार्यालय का उद्घाटन समारोह किया गया।
इस दौरान उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी के रूप में राजवीर सिंह यादव ने पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा वहीं स्थानीय विधायक इंद्राज गुर्जर व कोटपूतली विधायक व राज्यमंत्री राजेंद्र यादव को कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे के नवोदय कट से डीजे के साथ जयघोष करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय पहुंचकर अनावरण पट्टिका का शिलान्यास किया।वही एसडीएम राजवीर सिंह यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया। विधायक गुर्जर ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि असली नेता वही है जो जनता की जन भावनाओं को समझ कर उन पर खरा उतरने की कोशिश करें साथ ही विकास कार्य में गति लाएं इस दौरान विधायक गुर्जर ने ढाई साल के कार्यकाल में विराटनगर के लिए जो कार्य किए उनको जनता के समक्ष बताया और कहा कि आगे भी विराटनगर की जनता के लिए किसी भी प्रकार की विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी।
मेरा कर्तव्य है कि विराटनगर की जनता सुख समृद्धि व सम्पन्ता के साथ जीवन यापन करें।कार्यक्रम के दौरान विधायक गुर्जर ने विराटनगर जनता के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और आश्वासित किया कि जल्द ही पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर में बन रहे ईसरदा बांध से नहर के माध्यम से जयपुर ग्रामीण तक जल पहुंचाए जाने का संकल्प रहेगा इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कोटपूतली विधायक व राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने विराट नगर क्षेत्र में विधायक इंद्राज गुर्जर द्वारा किए जाए किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना करते हुए कहा कि मिलजुल कर कार्य करने से सफलता हासिल होती है और विराटनगर व कोटपूतली में हम मिल जूल कर कार्य करेंगे और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
वही मंत्री यादव ने युवाओं को शिक्षा के अवसरों को ध्यान में रखते हुए बताया कि पावटा क्षेत्र में जिला स्तरीय लाइब्रेरी खुलवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा कार्यक्रम के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कोटपूतली एडीएम जगदीश आर्य, एसपी रामकुमार कस्वा, एसडीम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल पावटा विकास अधिकारी प्रतिभा वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता समाज सेवक गोपाल अग्रवाल मनोज अग्रवाल विनोद यादव सभी ने मिलकर राज्य मंत्री राजेंद्र यादव विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर को 51 किलो की माला वह साफा बांधकर स्वागत किया।
इस मौके पर हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।