भीलवाडा (पंकज आडवाणी) शहर के एक टेंपो चालक युवा राजू कसारा को दाढ़ी बनाने के शौक में उसको देशभर में हुई लंबी दाढ़ी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिला दिया। शहर के सांगानेरी गेट पर रहने वाले तथा पेशे से ऑटो चालक मैट्रिक पास राजू कसारा को दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने का शौक इस कदर धुन सवार हुआ कि उसने अपनी दाढ़ी बढाई और इस दाढ़ी बढ़ाने के शौक ना उसको देशभर में एक पहचान दिला दी है।
दरअसल हुआ यह कि अहमदाबाद के गांधीनगर में एक सौंदर्य प्रसाधन की बड़ी कंपनी ने फैशन वाली वदाढी मूछ व लंबी दाढी मूछ की नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की, इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें भीलवाड़ा शहर का राजू कसारा टेंपो चालक भी शामिल था। प्रतियोगिता के कई राउंड से गुजरने के बाद आयोजकों की ज्यूरी के निर्णय पर लंबी दाढ़ी प्रतियोगिता में राजू कसारा को द्वितीय स्थान (सेकंड रनर -अप ) चुना गया।
राजू कसारा ने बातचीत में यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके एक दोस्त ने जनवरी माह में इस प्रतियोगिता के बारे में उसे जानकारी दी थी और उसका ऑनलाइन आवेदन उसी के दोस्त ने कर दिया था। कोरोना संक्रमण काल के कारण यह प्रतियोगिता बीच में होने वाली थी, उस समय स्थगित कर दी गई और अभी गांधीनगर में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद