कोटपूतली (केडीसी) निकटवर्ती ग्राम गोनेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 93 वां स्थापना दिवस वरिष्ठ वैज्ञानिक व केन्द्र अध्यक्ष ले.कर्नल डॉ.सुपर्ण सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मनाया गया। शेखावत ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था आई.सी.ए.आर. की स्थापना 16 जुलाई 1929 को नई दिल्ली में कृषि सम्बंधित सभी संस्थाओं को वित्तिय व प्रशासनिक मूल्यांकन किये जाने को लेकर की गई थी।
डॉ. रामप्रताप यादव ने संस्थान द्वारा अनुसंधान की गई किस्मों को कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों तक पहुंचाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. सुरेश चंद कांटवा ने कृषि उत्पादन बढ़ाने में पशुपालन के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. संतोष देवी सामोता ने हरित क्रांति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे देश के खाद्यान्न उत्पादन में 5.6 गुणा बढ़ोतरी हुई है। डॉ. योगेन्द्र कुमार मीणा ने फलदार पौधों के साथ वातावरण में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पौधारोपण, डॉ. रेणु कुमारी गुप्ता ने पौध संरक्षण के बारे में जानकारी दी। डॉ. सरदार मल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान केन्द्र पर करीब 200 पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।