कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी )भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सोमवार से सेवा मित्र की भूमिका में अपने मंडल क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव एवं संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए उचित परामर्श देंगे।
कोटपूतली पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजय सिंह नारेहडा़ के नेतृत्व में आज नारेडा गांव के मुख्य बस स्टैंड पर व रामलीला मैदान के पास आजाद चौक में लोगों का थर्मल स्कैनर द्वारा व ऑक्सीमीटर के द्वारा टेंपरेचर नापा, विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल द्वारा मंडल के सभी गांव के कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाकर घर-घर जाकर लोगों का ऑक्सीजन लेवल, बॉडी का टेंपरेचर नाप कर संदिग्ध नजर आने पर उन्हें उचित डॉक्टर परामर्श लेने का निवेदन करने का आग्रह किया है,
जिससे कि कोविड़ 19 की संभावना से बचाया जा सके, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना की प्रथम लहर ने भी सेवा का काम किया गया था और दूसरी लहर में भी कार्यकर्ता उसी जोश और जुनून के साथ मानव मात्र की सेवा में कार्यरत है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर, कोटपूतली पश्चिम मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अजीत सिंह चौहान ,सुरेंद्र सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा