अलवर (केडीसी) आज भारतीय किसान यूनियन जिला अलवर की तरफ से तीन काले कृषि कानूनों की वापसी के लिए तथा एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग के लिए अलवर जिला भारतीय किसान यूनियन के द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का विरोध उन्हें काले झंडे दिखाकर अलवर के स्वागत द्वार कटी घाटी पर किया गया।
शीशराम ओला जी के संबंध में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विक्रम मीणा, राजाराम यादव, कृष्णानंद बाबूलाल पार्षद, शशिकांत शर्मा पंच, किरोड़ी पटवारी, राजेश मीणा ,नरेंद्र मीणा सावित्री मीणा, रामकुमार मीणा, हल्दीना,जयप्रकाश खैरथल, करण सिंह ,शोताज सिंह सरपंच, मुकेश चौधरी, मुकेश यादव बानसूर, समाजवादी पार्टी , रुस्तम और साथी किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अलवर जिला इकाई के सभी सदस्य और किसान साथी जब तक तीन काली किसी कानून वापस नहीं हो जाते
तथा किसानों के हित में एमएसपी की गारंटी का कानून संसद द्वारा पास नहीं कर दिया जाता बीजेपी के हर पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं का भारतीय किसान यूनियन की तरफ से हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।