भरतपुर (केडीसी टीम) शहर में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपत्ति पर फायरिंग । घटना में डॉक्टर सुदीप गुप्ता की मौके पर ही हुई मौत। डॉ गुप्ता की पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल।सर्कुलर रोड पर गलबलिया ट्रेडर्स के पास की है घटना।
अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। घटना के बाद पूरे इलाके में फैल गई सनसनी । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची घटनास्थल पर ।
डॉक्टर गुप्ता की घायल पत्नी ने भी अस्पताल में तोड़ा दम।