बहरोड ग्रामीण ( संदीप भारद्वाज) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उनके सदस्यों ने आयकर संयुक्त आयुक्त राजकुमार यादव के सानिध्य में बेसहारा बेजुबानो के लिए 500 परिंडे लगाये। अभियान के तहत 51 जगह पर परिंडे लगाए गये।
सदस्यों ने मिलकर तोलाड़ा जोहड़, बाबा बागड़ी मंदिर एवं जखराना में पहाड़ की तरफ जाने वाले रास्ते में इन बेजुबान जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था की राजकुमार यादव ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, बढ़ती गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है, ऐसे में हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह उनके प्रति दया का भाव रखें और उनके लिए दाने पानी का इंतजाम करें।
घर की छत के ऊपर और पेड़ पौधों पर अथवा खुले स्थानों में सार्वजनिक जगह पर जहां पर पशु पक्षी अधिक आते हो उन जगहों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें जिससे उनकी प्राण रक्षा हो सके। इस अवसर पर मनोज कुमार, हरीओम, अमन कुमार, नौनिहाल, अर्नव पार्थ, मायरा, पाखी , प्रतीक यादव, विवान मौजूद रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा