बहरोड (केडीसी) बहरोड़ व्यापार मंडल बहरोड की साधारण सभा महावर धर्मशाला पुराना बस स्टैंड में आयोजित की गी। इस सभा में सर्व सहमति से छत्रपाल गुप्ता पूर्व सरपंच बसई को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वही बलवंत यादव को संरक्षक चुना गया साथ ही बहरोड़ व्यापार मंडल बहरोड़ का कार्यक्षेत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें अलवर रोड व्यापार मंडल वह मेन बाजार व्यापार मंडल को छोड़ संपूर्ण बहरोड इस व्यापार मंडल का हिस्सा होंगे। सदन ने अध्यक्ष को आगामी बैठक 18 अगस्त तक अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए और 15 व 30 तारीख के सामूहिक अवकाश पर संपूर्ण व्यापार मंडल ने विशेष जोर दिया। इस साधारण सभा में नवीन अग्रवाल, डॉ ऋषि देव यादव, अखिलेश मंगल, प्रदीप यादव, दिनेश गुप्ता, बलवंत यादव, सोनिका सोनिका, सुभाष यादव, नूतन गर्ग, जितेंद्र यादव, राकेश रोहिल्ला, भूप सिंह गुरु जी, अशोक शर्मा, आशुतोष गुप्ता, विपिन अग्रवाल, वीरेंद्र झांसला महेंद्र पंजाबी, खुशी राम कुमावत, भोपाल यादव, सतीश गुप्ता, राकेश यादव, शीलू यादव अनिल जांगिड़ आदि गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।