विराटनगर (बिल्लूराम सॆनी) नगरपालिका क्षेत्र के जयपुर अलवर सड़क मार्ग पर बिजली ग्रेड के पास राजस्थान रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो महिला एक पुरुष की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई बाकी एक महिला है पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गएजिन्हें तुरंत विराटनगर सीएससी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया ।जाम की सूचना मिलते ही विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क मार्ग को खुलवाया गया स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों तरफ डिवाइडर नहीं होने कारण बताया जा रहा है अगर डिवाइडर होते तो शायद ऐसा हादसा नहीं होता। राजस्थान रोडवेज में लोक परिवहन की वजह से रोज ऐसे हादसे होते हैं दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना हो जाती हैं रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।