मुम्बई (केडीसी ) ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि ऐक्टिंग के दम पर भी अपने लिए बॉलिवुड में एक खास जगह बनाई। करीब दो साल बाद ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर फिर वापसी करने जा रही हैं, लेकिन इस वक्त हम जिसकी बात कर रहे हैं वह है ऐश्वर्या रॉय की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर की ।
यह गॉरजन अनसीन फोटो एक ब्रैंड शूट के सेट का है, जिसमें वह कातिलाना दिख रही हैं। शिमरी बेबी पिंक के ऑफ शोल्डर ड्रेस में ऐश्वर्या हमेशा की तरह स्टनिंग दिख रही हैं। उनकी खूबसूरत आंखें और दिलकश स्माइल उनकी लाजवाब पर्सनैलिटी को चार चांद लगाते दिख रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं, जिसमें अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्या दत्ता थीं। अब मणि रत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से ऐश्वर्या ऐक्टिंग में फिर से वापसी कर रही हैं।
हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया था पीएस (पोन्नियिन सेल्वन)- पार्ट वन। बताया जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या इस वक्त पुडुचेरी पहुंची हैं, जहां इस फिल्म का सेट मौजूद है। खबर है कि फिल्म में ऐश्वर्या दो अलग किरदारों में नजर आनेवाली हैं।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
इस्टाग्राम पर छाई जैकी श्रॉफ की सहजादी कृष्णा….. खुलकर दिखाया हुनर…