सीकर (केडीसी) राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जनाना अस्पताल में बने शिशु पालना गृह में सुबह नवजात बच्चा मिलने का मामला सामने आया है। नवजात मिलने के बाद अस्पताल के चिकित्सा कर्मी बच्चे को लेकर एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जनाना अस्पताल के शिशु वार्ड इंचार्ज जय सिंह शेखावत ने बताया कि वह सुबह 7 बजे ड्यूटी के लिए अस्पताल आए तो उन्हें 7 बजकर 35 मिनट पर अस्पताल में बने शिशु पालना का सायरन सुनाई दिया।
जिसके बाद उन्होंने सहकर्मी सुमित्रा देवी को पालना गृह में भेजा जहां पालना गृह में 2250 ग्राम का नवजात बच्चा मिला। जिसकी स्थिति वर्तमान में स्थिर है और नवजात का उपचार नर्सिंगकर्मी जय सिंह व मनीषा द्वारा एनआईसीयू वार्ड में किया जा रहा है।
नर्सिंगकर्मी जय सिंह शेखावत ने बताया कि बच्चे की डिलीवरी किसी निजी अस्पताल की लग रही है और डिलीवरी हुए ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ है करीब 1 से 2 घंटे पहले की डिलीवरी है। मामले की सूचना अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल नवजात बच्चे की देखभाल जनाना अस्पताल के नर्सिंगकर्मी स्टाफ द्वारा की जा रही है और बच्चा फिलहाल स्वास्थ्य है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।