कोटपूतली (बीआर सैनी) पुलिस थाना कोटपूतली के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गत दिनो हुऊ एक ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा किया है। दो दिन पूर्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा ग्राम खुर्दी में घर में घुसकर अवैध हथियार से फायर कर युवक भोलाराम की हत्या कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव शुक्लाबास की पहाड़ियों में दबिश देकर दो मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार नवीन उर्फ मन्नु पुत्र पूरण मल जाट निवासी ढाणी बामणों की तन खडब थाना सरूण्ड जिला जयपुर ग्रामीण, पवन कुमार आर्य पुत्र श्री किशनलाल आर्य जाति बलाई निवासी खडब थाना सरूण्ड जिला जयपुर ग्रामीण को हत्या के आरोप मे गिरफ्तार किया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना