कोटपूतली (पावटा)! राम विहार निजी गार्डन ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में समाज की मीटिंग आयोजित हुई ।प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक हैं।और ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन के तहत द्वारा राजस्थान में वृक्षारोपण का शुभारंभ पावटा से किया गया। है संगठन के द्वारा पूरे राजस्थान में एक लाख पौधे लगाने का आह्वान किया गया।। रामनिवास सैनी प्रह्लाद साईं गोकुल सैनी ख्यालीराम ओम प्रकाश सैनी बजरंग सैनी कैलाश सैनी किशोरी लाल सैनी बाबूलाल सैनी रामनिवास सैनी सुभाष सैनी राम सिंह सैनी सज्जन सैनी सिंबू दयाल सैनी सुवालाल सैनी देवकरण सैनी आदि लोगों की उपस्थिति हुई।।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।