जाट समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित । महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस पर हुई श्रद्धांजलि सभा ।
कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) लोकतंत्र में सभी समाज बराबर हैं, इसलिए एक दूसरे समाज के प्रति सद्भावना रखनी चाहिए । सभी समाजों से आपसी सौहार्द के साथ समाज के उत्थान का प्रयास करना ही जाट समाज का उद्देश्य हो, ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें । यह बात जाट समाज के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कही । वे जाट छात्रावास में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दलित समाज के दुल्हा दुल्हन को घोड़ी पर चढ़कर बिंदोरी निकालने की घटनाएं काफी हो रही है , यह बहुत ही गलत है तथा आहत करने वाला है । लोकतंत्र में सभी समाज बराबर है । जाट समाज अपने आसपास एवं गांवो में सभी समाजों से आपसी सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत करे ।
उन्होंने विस्तार पूर्वक समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे । उन्होंने मृत्यु भोज को निंदनीय करार देते हुए इसे बंद करने की अपील की । शादियों में शराब एवं डीजे पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। शादियों में कपड़ा इत्यादि के व्यर्थ व्यय, मुकदमे में लड़ाई झगड़े को आपसी मध्यस्था से समाज के मुखियाओं की सलाह से निपटाने , शादी में चतुर्थ गोत्र को गौण करने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखें ।
इस अवसर पर अलवर के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर का जाट समाज की ओर से सम्मान किया गया । उनके जिला प्रमुख बनने पर समाज ने खुशी व्यक्त की । बलवीर छिल्लर ने समाज के विकास और उत्थान की बात करते हुए आह्वान किया कि बेटियों की शिक्षा पर जोर दें , बेटा बेटी से समान व्यवहार करते हुए दोनो को बराबर का दर्जा दे । उन्होंने दहेज प्रथा को बंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में दहेज बंद हो जाएगा तो बेटियों की हत्या व प्रताड़ना जैसी घटनाएं भी कम हो जाएंगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सुरेश गिठाला ने की । छात्रावास के अध्यक्ष रोहताश कपूरिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष लीलाधर लंबोरा ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
छात्रावास प्रवक्ता एडवोकेट मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर महाराजा सूरजमल के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने महाराजा सूरजमल को याद करते हुए उनके जीवन का स्मरण किया तथा उन्हें अजेय योद्धा बताते हुए पुष्पांजलि अर्पित की
इससे पूर्व महामंत्री मनोज चौधरी पूर्व महामंत्री एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी पूर्व अध्यक्ष जसवंत माठ पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह दादरवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ आदि ने मुख्य अतिथि राजाराम मील एवं जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर व विशिष्ट अतिथि प्रधान जगन फोगाट का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । सभा को राजपुताना कॉलेज के निदेशक महेंद्र चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष बंशीलाल गढ़वाल, मेहर सिंह धनखड़, रोहतास ताखर, राजवीर चौधरी, बंशी लाल गेट आदि ने भी संबोधित किया
अब जाट समाज में नानी का गोत्र रिश्तों में नहीं बनेगा बाधा
महाराजा सूरजमल छात्रावास में सम्पन्न हुए वार्षिक अधिवेशन में लिए गए कई सामाजिक सुधार के महत्वपूर्ण निर्णयों पर आज अंतिम मुहर लग गयी । मुख्य अतिथि राजाराम मील के प्रस्तावों पर समाज के गणमान्य पंच पटेलों के विचार-विमर्श से जाट समाज के युवक-युवतियों के रिश्तो में आ रही अड़चनों को देखते हुए नानी के गोत्र को टालने का फैसला लिया गया, मृत्यु भोज एवं दहेज प्रथा को बंद करने तथा शादियों में फिजूलखर्ची बंद करने का निर्णय लिया गया। बेटियों की शिक्षा पर जोर देने, आपसी झगड़ों को मध्यस्थता से सुलझाने व सामाजिक सद्भाव कायम रखने की अपील की गई।
छात्रावास के छात्रों ने रीट 2021 में 50000 पदों को स्वीकृत करवाने बाबत ज्ञापन राजाराम मील को सौंपा । छात्रावास की व्यवस्था एवं छात्रों के अनुशासन हेतु राजाराम मील ने समिति एवं छात्रों की प्रशंसा की व पीठ थपथपाई ।
मंच संचालन एडवोकेट मनोज चौधरी ने किया ।
इस मौके पर सरपंच नेतराम ताखर, मुखराम जी धनकड़ शीशराम जाट, विपिन जाखड़ धर्मेंद्र जाट, सोनूमंच संचालन एडवोकेट मनोज चौधरी ने किया । चौधरी, देवकरण मान, राजू जी धनकड़, श्रीराम पलसानिया , अमित गजराज, राजेंद्र जाखड़, राजेश जाखड़ आदि लोग मौजद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद