बहरोड़ (केडीसी) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरू ओशो के अलवर ओशो ग्रुप द्वारा बहरोड मे शनिवार को एक दिवसीय ध्यान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें ध्यान साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति प्रकृति से जितना दूर जायेगा उतना ही परेशानियों से रूबरू होना पडेगा, व्यक्ति जितना प्रकृति से अपने आप को जोडेगा ओर ध्यान में जायेगा तो जीवन में शान्ति का उदय होता है।
वर्तमान समय में ध्यान आज की महति आवश्यकता बन गई है इस दौरान विभिन्न ध्यान प्रयोग करवाये गे। कार्यक्रम में स्वामी आत्मोनेत्र, जीवन पूरक,मां अनिता माधुरी, मां दिव्यम,विनोद जुनेजा,महेश शर्मा, मुकेश सैनी,अन्शु यादव,गर्वित राव सहित अलवर,बहरोड़, बानसूर, नारायणपुर, थानागाजी, हाजीपुर, नारनौल, नौगांव सहित आसपास के सन्यासी शामिल हुए इससे पूर्व सुबह शेरपुर मे ओशो वाटिका में 50 पौधे लगाकर उनका पूजन किया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।