नीमराना (लोकेश भारद्वाज )सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा विधायक प्रेमसिंह बाजौर पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में भाजपा के नेताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम नीमराणा एसडीएम योगेश देवल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व बाबा शिवस्वरूप आश्रम नीमराणा पर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, अलवर जिलाध्यक्ष उत्तर बलवान सिंह यादव, जिलाध्यक्ष दक्षिण संजय नरुका, भाजपा युवा मोर्चा के नेता पंडित जलेसिंह, महेंद्र शर्मा, दुर्गादत्त शर्मा सहित अनेक भाजपा के नेताओ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रेमसिंह बाजौर पर हुए हमले की निंदा की। ज्ञापन में बताया की शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे तथाकथित किसान आंदोलन के नाम पर वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा विधायक प्रेम सिंह बाजोर पर व उनके साथियों पर कातिलाना हमला करते हुए उनकी गाड़ी फोड़ दी व उनके कपड़े फाड़ दिए। हमले से प्रेमसिंह बाजोर के व उनके साथियों के चोटे आई है।
बताया गया कि प्रेमसिंह बाजोर ने अपनी खुद की निजी संपत्ति से करोड़ो रूपये खर्च कर गांव-गांव में किसान परिवारों से निकलकर देश के लिए लड़ते हुए बलिदान हुए वीर शहीदों की मूर्तियां लगवाई है। व उनकी वीरांगनाओं एवं बच्चों के जीवन यापन की भी चिंता करते हुए सैकड़ो स्थानों पर वीरांगनाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करवाये है।
साथ ही अपने पूरे जीवन मे दिन-दुखी ओर समाज मे पीड़ित लोगो की वो मदद कर रहे है। ऐसे व्यक्ति पर कातिलाना हमला प्रदेश में बढ़ रही अराजकता का उदाहरण है। और ज्ञापन में बताया कि जिन लोगो ने हमला करने का घृणित कृत्य किया है उन्हें राजस्थान की सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अनाधिकृत तरीके से हाइवे को जाम करके बैठे लोगो को राजस्थान सरकार बिजली-पानी मुहैया करवा रही है।
साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता प्रदान की जा रही है। ज्ञापन में बताया कि किसान आंदोलन में रह रहे उपद्रवकारियों की वजह से आंदोलन से लगते हुए गांवों की सीमा के खेतों में क्षेत्र की मां बहन खेतो में जाते हुए भी डरती है। धारा 144 की भी अवहेलना हो रही है। हाइवे बन्द होने से गांवों के अंदर से बड़ी गाड़िया निकलती है जिससे गांवों के रास्ते भी टूट गए है। ज्ञापन में मांग की है की प्रेमसिंह बाजौर पर हमला करने वाले दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करवाये साथ ही जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर तथाकथित आंदोलन की वजह से लोगो को हो रही परेशानी से निजात दिलवाए।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।