शाहजहांपुर (कुलदीप सैनी) राजस्थान सरकार मे सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री रहे एवं नीमकाथाना विधायक प्रेम सिंह बाजौर के जयपुर से दिल्ली जाते समय शाहजहांपुर बोर्डर पर किसान आन्दोलन स्थल पर किसानों ने जमकर विरोध किया। पूर्व विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व मे युवा किसान नेताओं ने उनकी गाडी पर हमला बोल गाडी के शीशे तोड दिये ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान किसानों ने उनसे मारपीट करते हुऐ उनके कुर्ते तक फाड डाले। घटना की सूचना पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तब तक बाजौर अन्य वाहन से दिल्ली की ओर निकल गये।
थाने पहुंचे भाजपाई…
भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध मे जिलाध्यक्ष बलवान यादव के नेतृत्व मे शाहजहांपुर थाने पहुंचे । इस दौरान राजपूत समाज से भी बड़ी संख्या मे लोग शाहजहांपुर थाने पहुंचे । इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन, राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ पुलिस पर सरकार के इशारे पर किसानों की मेहमान नवाजी की बात कहते हुऐ किसानों को सडक से हटाने से मांग करते हुऐ पूर्व मंत्री बाजोर पर हमला करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ता थाने का घेराव कर थाने के गेट के सामने बैठ गये। इस दौरान जिला महामंत्री उमेद भाया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य एडवोकेट रोहिताश यादव, मण्डल अध्यक्ष राकेश चौहान, युवा नेता वेदप्रकाश खबरी, कर्मपाल चौहान, संदीप फौलादपुरियां, रामबीर चौहान, संजय फतेहसिहं चौहान, प्रवक्ता वीरु भारद्वाज, मोनु रमेश प्रधान, राजबीर गुर्जर, अलवर कुश्ती संघ के चेयरमैन गजेन्द्र चौहान, जाटबहरोड मण्डल महामंत्री रमेश तक्षक सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।