जाटबहरोड ( नवीन जेवरिया ) जाटबहरोड़ आदर्श पीएचसी पर बुधवार को पीसीसी सचिव ललित यादव ने दौरा करते हुऐ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Exclusive Khabrana.com
पीएचसी प्रभारी द्वारा रखी गई मांगों के तहत बैड, गद्दे,स्टेचर, थर्मामीटर,थर्मल गन और सैनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये। इस दौरान डॉ.दीपेश पारशर ,राजकुमार ठेकेदार,उपाध्यक्ष यूथ कोंग्रेस मुंडावर राजेन्द्र तक्षक ,बाबूलाल पंच,जार्ज निहाल सिहं ,अनिल पंच,राजबीर पंच,चरण सिहं,अजय मास्टर फौलादपुर, विनोद पंडित सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित