शाहजहांपुर ( संदीप कुमार ) पीसीसी सचिव ललित यादव ने उपस्वास्थ्य केंद्र चाँदपुर पहुँचकर सुविधाओ का जायज़ा लिया मोके पर ही डॉक्टर मनोज यादव की डिमांड पर डिजिटल बी.पी. इंस्ट्रूमेंट, थर्मलगन, सेनिटाइजद, थरमामिटर आदि भेंट करे इसी क्रम में वार्ड का दौरा करने पर डॉक्टर मनोज यादव ने मट्ट्रेस की कमी के बारे में बताया जल्द इसको भी पूरा करने को कहा
तथा कोविड-19 के मरीजों के लिए हर संभव मदद करने को कहा जिस तरीक़े से लगातार अपने मुण्डावर के लिये अपनी जान की परवाह किये बगर टीम के साथी काम कर रहे ह मुण्डावर में जिसको भी जरुरत पड़ेगी वहाँ टीम ललित यादव पहुँचकर लोगों की सेवा में खड़े है।
आगे भी बदस्तूर सेवा कार्य चालू रहेगा किसी भी क़ीमत पर मुंडावर के लोगों को सहूलियत दिलवाने का काम करेंगे आप सभी आमजन से भी अपील करता हूँ आप भी इस विकट दोर में लोगों की मदद करो ।
इस मौके पर डॉ मनोज, सतीश जी, देश राम जी, गुलाब यादव, पूर्ण गुरु जी, सुभाष जी, पवन गुरुजी, करण सिंह यादव, देवेंद्र यादव, मोनू यादव, कुलदीप, राजेंद्र तक्षक, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद