एटा (दीपक दिक्षित) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में जगह-जगह वृक्षारोपण अभियान चलाकर के वृक्षों को लगवाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर कोतवाली प्रभारी सुभाष कठेरिया एवं पत्रकार बंधुओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया। वहीं दूसरी ओर शहीद पार्क में मेधाव्रत शास्त्री एवं अन्य समाजसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
पूरे जनपद में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शासन प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण कराया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित सभी थानाध्यक्षों एवं पत्रकार बंधुओं ने जगह-जगह वृक्षारोपण किया।
पत्रकारों ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर के पर्यावरण को बचाने और शुद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
जिस प्रकार से भारत कुछ समय से वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है जिसके चलते बीच में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली। अगर हम लगातार वृक्षारोपण करते रहें तो पर्यावरण शुद्ध रहेगा और ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी।
इस अवसर पर बबलू चक्रवर्ती, सोनू माथुर, हिमांशु तिवारी, योगेश यादव, कपिल पाराशर आसू, अशोक शर्मा, करण प्रताप, राज वर्मा, आमिर हयात, दीपक दीक्षित सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे और वृक्षारोपण किया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा