कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्टार एथेलिस्ट नीरज चौपड़ा ने टोक्यो ओल्मपिक मे इतिहास रच दिया। जैवलिन थ्रो इवेन्ट में गोल्ड मैडल जीतने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन तिराहे पर आतीश बाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, मण्डल अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मण्डल संयोजक पूरण मल सैनी, सहसंयोजक कमलेश प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता मैथिलीशरण बंसल, बजरंग लाल शर्मा, जयराम गुर्जर, मुकेश डोई, गुलझारी यादव, रविन्द्र मीणा, महामंत्री जितेन्द्र सिंह, शशि मित्तल, भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बसंल, कार्यालय प्रभारी एडवोकेट विकास जांगल, सीताराम बंसल, कुलदीप जाखड़, रविन्द्र बागोलिया, कैलाश सैनी, पंकज शेरावत, दयाराम कुमावत, रिंकू सैनी, कमल सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
पूर्व यातायात मंत्री जगमाल यादव के पुत्र भारत यादव की फॉर्च्यून कार मे लगी आग
कोटपूतली मे जाम से आमजन परेशान
मांजरीकलां मे फायर कर लूट की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन ।