बहरोड़ (केडीसी) कस्बे के नेशनल हाइवे अलवर तिराहे पर सवारियों को लेकर जयपुर से आ रही प्राइवेट बस व हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालकों में हुई आपसी नोंक झोंक व गाली गलौच जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज वालों ने बहरोड़ थाने में फोन कर दिया।
जिसके बाद जागुवास चौक पर नाकेबंदी कर प्राइवेट बस को रोक लिया जिसमें सवारियां भरी हुई थी । कुछ देर बाद पीछे से हरियाणा रोडवेज भी आ गई , यहां भी आपस मे मामूली कहासुनी हुई लेकिन कुछ देर बाद हरियाणा रोडवेज अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई ।
प्राइवेट बस में भी सवारियां होने के कारण ट्रैफिक पुलिस वालों ने ड्राइवर का लाइसेंस लेने के बाद उसे जाने दिया और कहा कि सवारियां छोड़ कर बहरोड़ थाने में आ जाना । आपको बतादें की प्राइवेट बस व रोडवेज वालों में अमूमन इस प्रकार की घटना होती रहती है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।