अलवर (दीक्षित कुमार) आई एम ए अलवर की तरफ से चल रहा नशा मुक्ति अभियान के तहत आज केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 ईटाराणा में नशा मुक्ति पर व्याख्यान आयोजित हुआ। आई एम ए अध्यक्ष डॉ विजय पाल सिंह ने बताया कि।
जो हमारे 99 प्रतिशत क्राइम है वह नशे की वजह से हो रहा है। डॉ विजय पाल ने यह भी बताया कि किसी के पास शाम को पैसे भी ना हो शराब के लिए तो वह व्यक्ति शाम को कहीं से साइकिल उठा ले गए हैं कहीं पर्स छीन रहा है और शराब के लिए पैसे लेकर आ रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि हमें पुलिस का बहुत सहयोग मिल रहा है। एसपी मैडम ने अपने एक सीओ को कह रखा है कि हर मीटिंग में जाना है और साथ में ही उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया। अलवर में इसका प्रचार प्रसार करें और अलवर जिले में यह नशा दिसंबर तक 50 प्रतिशत कम हो जाए। बच्चों को नशे से दूर रखने की आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
क्योंकि जो नशे की श्रंखला बनती जा रही है उसको रोकना बहुत जरूरी है। अन्यथा हमारा युवा अपने मार्ग से भटक जाएगा और समाज में बुराइयां फैलेंगी।
केंद्रीय विद्यालय 2 में डॉक्टर जेएस शर्मा वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ अपना व्याख्यान तथा डॉ विजय पाल सिंह सर्जन एवं आई एम ए अध्यक्ष एचबी अलवर,डॉ विनय यादव पैथोलॉजिस्ट साथ में सीओ सिटी हरिराम मीणा भी अपना उद्बोधन दिया, जिसमें कानून के तहत होने वाली कार्रवाइयों के बारे में बताया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद