भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) नगर परिषद् बिल्डिर्स एसोसिएशन के ठेकदारों ने आज अपने पुराने के बिलों के भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति का घेराव किया। उन्होने परिषद सभापति व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें नगर परिषद् द्वारा करवाये गये पुराने कार्यों के बिलों का भुगतान करने की मांग की।
उन्होने चेतावनी दी कि यदी 3 दिवस के भीतर बिलों का भुगतान नहीं होता है तो कार्य बहिष्कार किया जायेगा। नगर परिषद् बिल्डिर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत ने कहा कि नगर परिषद् के आदेशानुसार हमने डेढ वर्ष पूर्व निर्माण कार्य करवाये थे मगर आज तक नगर परिषद् के अधिकारी उसके बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है।
जिसके कारण हमारे सामने काफी समस्याऐं आ रही है ओर लेनेदार भी हमें परेशान कर रहे है। जिसके कारण आज हमने नगर परिषद् सभापति व आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें हमने मांग की है कि 5 अगस्त तक सभी बिलों के भुगतान किये जाये अन्यथा हम कार्य बहिष्कार करेगें।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।