कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लोकडाउन के तहत कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना करवाने हेतु शहर मे नगरपालिक टीम द्वारा आज को अधिशासी अधिकारी श्री फतेह सिंह मीणा के निर्देशन व नेतृत्व मे नगरपालिका टीम द्वारा श्री सौरभ गर्ग सहायक राजस्व निरीक्षक व सुरेश कुमार यादव सहायक अग्निशमन अधिकारी के द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर फ्लैगमार्च किया गया।
इस दौरान नगरपालिका टीम द्वारा गैर अनुमत 2दुकाने सीज की गई। साथ ही नगरपालिका द्वारा फायरब्रिगेड से शहर मे मुख्य मार्ग को सोडियम हाईपोक्लोराईड से सैनिटाइज करवाया।
अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने बताया की मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च करने के साथ ही गली मोहल्ले के अंदर जाकर भी अनावश्यक रूप से घर से बेवजह बाहर घूमने वाले पर शक्ति से समझाते हुए कोरोना की गाइडलाइन पालना करने हिदायत दी।
मीणा जी ने कहा की राज्य सरकार चलाए जा रहे अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने मे हम प्रतिबंद है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।