शाहजहांपुर (केडीसी) जयपुर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसरोवर में आयोजित 65 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता मे इलाइट तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलवर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया तथा उपरोक्त प्रतियोगिता में शाहजहांपुर क्षेत्र निवासी उमंग यादव पुत्री अशोक कुमार यादव ने 19 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान राजस्थान टीम में पक्का किया।
इसी के साथ ही 19 वर्ष आयु वर्ग में अलवर जिले की छात्राओं की टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें उमंग यादव व निधि यादव पुत्री नंदकिशोर यादव शामिल थी दोनों ही खिलाड़ी ईलाइट तीरंदाजी एकेडमी मे प्रतिदिन अभ्यास करती हैं। इधर विजेता खिलाडियों के एकेडमी में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का वह कोच सोमेश शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के मुख्य संरक्षक संजीव गौड, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा, सैनी समाज उपाध्यक्ष भोलु सैनी सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।