कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी )शहर मे गुरुवार को एक सरकारी विद्यालय के व्याख्याता को दो नाबालिगों छात्रों द्वारा गोली मारने के ठीक 14 घण्टे बाद रात्रि करीब साढे बारह बजे पूतली पावर हाउस के सामने शर्मा पवित्र भोजनालय पर बदमाशों ने ढाबा मालिक पर फायर कर दिया । ढाबा मालिक कमल कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ बदमाशों ने ढाबे पर आकर तोड़फोड़ की और गोली चला कर जान से मारने की कोशिश की। ढाबा संचालक ने बताया की गोली चलाने वाले स्थानीय आसपास के व्यक्ति ही हैं।
मामला भिंडी की सब्जी नहीं बनाने की बात पर बिगडा। जानकारी के अनुसार पुलिस के भय से कोसों दूर बेलगाम बदमाश करीब 10 से 12 की संख्या मे ढाबे पर आये एवं तोडफोड करने लगे। ढाबा मालिक के विरोध करने पर एक हमलावर ने गोली चला दी।
कमलकांत शर्मा ने बताया कि इनमें से कुछ लोग कुछ घंटे पहले आए थे और भिंडी की सब्जी बनाने को कहा हमने कहा कि अभी भिंडी की सब्जी नहीं है कोई और सब्जी खा लीजिए।
इस बात को लेकर उन्होंने झगड़ा किया मारपीट की एवं कुर्सी टेबल तोड़ दिया और गोली मारने की धमकी देकर चले गए उसके बाद रात्रि 12:21 पर ढाबे पर आकर तोड़फोड़ की एवं गोली चला कर भाग गए। गोली फ्रीज के आर पार करते हुए दूसरे हिस्से लगी।
घटना की जानकारी कोटपूतली पुलिस थाना इंचार्ज दिलीप सिंह शेखावत को दी गी।
कोटपुतली थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश, मनोज कुमार,धर्मपाल व अन्य टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं साक्ष्य जुटाए।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।